विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के तीन देशों में वाइलड पोलियो वायरस के केस मिलने पर अलर्ट जारी किया है। इसी के तहत भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब बच्चों को पोलियो
की आईपीवी वैक्सीन की तीसरी डोज देने के निर्देश दिए है। इस अलर्ट के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने सभी स्वास्थ्य विभागों को आदेश जारी कर दिए है।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका में इसके करीब 20 केस मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के 9 महीने की आयु पर उसे तीसरी डोज देने के आदेश जारी कर
दिए है। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरुण कुमार ने बताया कि आईपीवी वैक्सीन की पहली डोज बच्चों को 6 हफ्ते पर, दूसरी 14 हफ्ते पर दी जाती है। अब इसमें तीसरी डोज एड कर दी गई है।
वाइलड पोलियो वायरस से बच्चे में पूरी उम्र के लिए अपंगता आ जाती है। आखिरी बार भारत में 2011 में दिखाई दिया गया था। जबकि पड़ोसी मुलकों में अब भी मिल रही है। हिसार के नारनौंद में 2007 में यह केस मिला था।
अब प्राइवेट अस्पतालों में ही हेपेटाइस B और BCG
हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर से नई नोटिफिकेशन लागू की है कि जिसके तहत सभी प्रसूता केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण अब डिस्चार्ज से पहले प्राइवेट अस्पतालों को करना होगा। ओरल पोलियाे डोज,
टीबी से बचाने के लिए BCG और काला पीलिया से बचाने के लिए हैपेटाइस B की वैक्सीन बच्चों के पैदा होने के बाद 24 घंटे के अंदर अब प्राइवेट अस्पताल को भी देनी होगी। प्राइवेट अस्पताल के न देने पर उसे 500 रुपये जुर्माना लगाया
जाएगा। यह जुर्माना प्रति बच्चा होगा। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन तरुण कुमार ने बताया कि सभी प्राइवेट अस्पतालों की मीटिंग लेकर इससे संबंधित फार्मेट भी जारी कर दिया है।