वीरेंद्र सहवाग मजाक-मजाक में हो गए आरती के, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

भारतीय क्रिकेक टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आज यानि कि 20 अक्टूबर को 40 साल के हो गए है।

भले ही सहवाग क्रिकेट को अलविदा कह गए हों, लेकिन गेंदबाजों में अभी भी उनका खाैफ कायम है। उन्होंने जिन गेंदबाजों को धोया वो कभी भूलेंगे नहीं।

सहवाग अपने ट्वीटस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है। क्रिकेट करियर के साथ-साथ इनकी लव लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग है।

वीरेंद्र सहवाग ने मजाक में किया था प्रपोज

सहवाग आरती (Aarti Ahlawat) को पहली बार तब मिले थे जब वह महज 7 साल के थे जबकि आरती 5 साल की।

सहवाग ने आरती को पहली बार जब प्रोपोज किया तब वह सिर्फ 21 साल के थे। आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था। ये लव मैरिज थी।

अपने प्रपोज के बारे में सहवाग ने खुद खुलासा किया था और कहा था कि 2002 में आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था, लेकिन आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया था।

इसके बाद भी दोनों ने करीब 3 साल तक डेटिंग की और फिर 2004 अप्रैल में शादी की बंधन में बंध गए। सहवाग के 2 बेटे हैं- आर्यवीर और वेदांत।

वीरेंद्र सहवाग करियर

टेस्ट- 104 मैच, 8586 रन, 23 शतक, 32 अर्धशतक, 6 दोहरे शतक, 2 तिहरे शतक
वनडे- 251 मैच, 8273 रन, 15 शतक, 38 अर्धशतक, 1 दोहरा शतक
टी20- 19 मैच, 394रन, 2 अर्धशतक
IPL- 104 मैच 2728 रन, 2 शतक, 16 अर्धशतक।