हरियाणा के पानीपत जिले में दो गांवों के बंद मकानों में 2.16 लाख कैश चोरी हो गया। दोनों जगहों पर एक ही चोर ने वारदात की है। स्कूटी सवार आरोपी पहले रेकी करता है।
जिस भी मकान का गेट बंद दिखता है वह वहां खड़ा होकर 5 मिनट इंतजार करता है। जब उस मकान के आसपास कोई नहीं होता तो वह भीतर जाकर अलमारियों में रखा कैश चुराकर फरार हो गया।
केस एक: ड्राइवर के घर से 2 लाख कैश चोरी
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सतीश कुमार ने बताया कि वह गांव खलीला पहलादपुर का रहने वाला है। वह पाइट स्कूल में ड्राइवर की नौकरी करता है।
शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गया हुआ था। उसकी पत्नी समालखा में किसी काम के लिए भतीजे हिमांशु मलिक के साथ गई थी।
दोपहर करीब 12:15 बजे कोई चोर उनके घर में दाखिल हुआ। वह अलमारी में रखे 2 लाख कैश चोरी कर फरार हो गया।
केस दो: मोबाइल दुकान संचालक की बहन के घर चोरी
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनील दत्त ने कहा कि वह गांव दिवाना का रहने वाला है। उसकी गांव में ही मोबाइल की दुकान है।
उसकी बहन सुनीता भी उसके घर के पास ही रहती है। बहन के घर से कोई अज्ञात व्यक्ति 16 हजार रुपए चोरी करके ले गया।
सुनील ने कहा कि उसने 6 जनवरी की शाम को अपने घर के CCTV कैमरे चेक किए। जिस दौरान देखा कि 29 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे एक स्कूटी सवार युवक उसकी बहन
के घर में घुस रहा है। कुछ देर बाद वह वापस बाहर आ गया। जिससे साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि उसी युवक ने घर में चोरी की है।