हरियाणा के हिसार को फोरलेन हाईवे की सौगात इन 14 कस्बों से हो कर निकलेगा

हिसार :- हरियाणा और पंजाब की सीमा पर बसे डबवाली से पानीपत तक फोरलेन हाईवे (Four lane Highway) का निर्माण किया जाएगा. 300 किलोमीटर लंबाई का यह Four

lane हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल के कस्बों से होकर निकलेगा. अभी तक कोई भी ऐसा सीधा रास्ता नहीं है जहां से

सिरसा से पानीपत तक पहुंचा जा सके. ऐसे में इस हाईवे के बनने से सिरसा के लोगाों की Connectivity सीधा पानीपत और उससे आगे उत्तर प्रदेश तक स्थापित होगी. 

सिरसा के चौटाला गांव तक बनेगा Four lane इस फोरलेन मार्ग के जरिए हरियाणा के पूर्वी छोर और पश्चिमी छोर आपस में सीधा जुड़ जाएंगे. इसके लिए 80 लाख रुपए की DPR को भी मंजूरी मिल चुकी है. डबवाली, पंजाब और

राजस्थान की सीमा पर स्थित हरियाणा के सिरसा जिले का आखिरी उपमंडल है. राजस्थान और पंजाब से पानीपत जाने के लिए कोई Direct रास्ता नहीं है.

इस फोरलेन के बनने से न सिर्फ हरियाणा को बल्कि पंजाब राजस्थान को भी लाभ होगा. आपको बता दें कि यह फोरलेन सिरसा के चौटाला गांव तक बनेगा.

पानीपत के उद्योगपतियों को मिलेगा लाभ
चौटाला गांव से आगे राजस्थान के अन्य Districts का संपर्क शुरू हो जाता है. जबकि डबवाली से पंजाब के बठिंडा और श्रीमुक्तसर जिलों के लिए कनेक्टिवटी की शुरुआत होती है.

पानीपत हैंडलूम प्रॉडक्ट (Handloom Product) के लिए जाना चाहता है. जबकि सिरसा कपास उत्पादक (Cotton Producer) जिले के रूप में प्रसिद्ध है. ऐसे में पानीपत के उद्योगपतियों को भी व्यापार करने में सरलता होगी.