जींद। शहर की महत्वपूर्ण परियोजना अटल पार्क आखिरकार साढ़े आठ साल बनकर तैयार हो गया है। अब नगर परिषद ने इसके उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी महीने में ही
इस पार्क का उद्घाटन हो सकता है। साढ़े ़चार एकड़ में बने इस अटल पार्क पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई। नगर परिषद ने पार्क को अपने अधीन ले लिया है।
अब इसके रख-रखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए 20 जनवरी को नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास करवाया जाएगा। इसके तुरंत बाद पार्क का उद्घाटन करवाया
जाएगा।सितंबर 2014 में सीएम मनोहर लाल ने सफीदों रोड पर अटल पार्क बनाने की घोषणा की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने एक वर्ष में ही अटल पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने के
निर्देश दिए थे। इसमें चार एकड़ जमीन पशुपालन विभाग से लेनी थी। इस जमीन को नगर परिषद के हस्तांतरित होने में ही चार वर्ष लग गए। 2018 में यह जमीन नगर परिषद के नाम
हुई। इसके बाद सितंबर 2019 में अटल पार्क की नींव रखी गई। बीच-बीच में अनेक परेशानियों को झेलते हुए आखिरकार अब अटल पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
अब नगर परिषद ने इस पार्क को अपने अधीन ले लिया है। 20 जनवरी की नगर परिषद की आम सभा की बैठक में इस पार्क के रखरखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए प्रस्ताव
पास किया जाएगा। शहर के लोगों को जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में ही इस पार्क की सौगात मिल जाएगी। अटल पार्क में हर प्रकार की सुविधाएं होंगी।
ऐसा होगा यह पार्क
अटल पार्क कुल 39 कनाल 15 मरले जमीन पर बनेगा। पार्क में घास व पेड़ों के साथ-साथ एक झील भी विकसित की गई, जिससे लोग पार्क में पानी और फव्वारों के नजारे भी ले
सकेंगे। यहां कैंटीन की भी व्यवस्था की जाएगी। पार्क में ग्रास ब्लॉक लगेंगे। यह सुविधा जींद में पहली बार किसी पार्क में की जाएगी। पार्क में बच्चों के अच्छे झूलों वाला चिल्ड्रन कार्नर
तैयार किया गया है। बड़ों के लिए पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्क में म्यूजियम भी स्थापित करने की योजना है। अटल पार्क को डीसी कॉलोनी में वन विभाग के हर्बल पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है लेकिन इसमें
काफी सुविधाएं अधिक हैं। पहली बार जींद में किसी पार्क में कैंटीन की सुविधा मिलेगी। सैर के लिए यहां वॉकिंग ट्रैक बनाए गए हैं।अटल पार्क को नगर परिषद ने अपने अधिकार में ले लिया है। जनवरी महीने में ही इसका उद्घाटन करवा दिया
जाएगा 20 जनवरी को नगर परिषद की बैठक में अटल पार्क के रखरखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए प्रस्ताव पास किया जाएगा। इसके बाद पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। मुंबई जैसे बड़े शहरों के पार्क की तर्ज पर यह पार्क बनाया गया है।