अंबाला। कोहरे का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रेलवे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रोजाना ट्रेनों के देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी है।
रविवार को भी करीब 12 ट्रेनें एक घंटे से लेकर आठ घंटे तक देरी से पहुंची। अर्चना सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से आठ घंटे, उधमपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच
बजकर 30 मिनट और हिमगिरी एक्सप्रेस छह घंटे, कटिहार से अमृतसर तक चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस चार बजकर 30 मिनट और मालवा सुपरफास्ट 6 घंटे व दादर एक्सप्रेस चार घंटे और अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे और सर्वोदय सुपरफास्ट
ढाई घंटे और सद्भावना सुपरफास्ट तीन घंटे और सचखंड एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। श्री गंगानगर-ऋषिकेश डेढ़ घंटा और एएसआर नंगलडैम एक्सप्रेस 30 मिनट और
पठानकोट सुपरफास्ट 30 मिनट देरी से रही। हालांकि कुछ ट्रेनें अभी तक नहीं पहुंची थी। ऐसे में घंटों स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे रहे।लक्ष्मी कुमार ने बताया कि वह बिहार के
जिला कटिहार का निवासी है और उसे आम्रपाली ट्रेन से अपने घर जाना है लेकिन एक घंटे से वह छावनी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा है।रूपेश कुमार ने बताया
कि वह गांव बेलवा बिहार का निवासी है और वह जीरकपुर से आया है। उसे और उसके साथियों को छावनी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नहीं आने पर काफी समय से इंतजार कर रहा है।
प्रदीप कुमार ने बताया कि वह यूपी के जिला बाराबंकी का निवासी है और उसे नंगलडैम जाना है लेकिन अभी तक उसकी ट्रेन नहीं आई है।
सुशील कुमार ने बताया कि वह बकरापुर यूपी का निवासी है और वह अपने घर से बेगमपुरा ट्रेन से वह अंबाला छावनी आया है। उसकी ट्रेन को सुबह तीन बजे पहुंचना था लेकिन अभी 11 बजे पहुंची है उसकी ट्रेन जोकि 5 घंटे लेट है।