हरियाणा सरकार से मांगो के लिए पटवारी व कानूनगो का आज भी होगा धरना प्रदर्शन

डीसी ऑफिस के समक्ष शनिवार को भी पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रदर्शन करने का कार्यक्रम जारी रहा। इसमें जिलेभर से पहुंचे पटवारी और

कानूनगो ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। बता दें कि एसोसिएशन की ओर से बीते 26 दिसंबर को यह धरना प्रदर्शन जारी किया था, जोकि तीन दिनों के लिए सुनिश्चित किया गया

था, मगर एसोसिएशन की मांगों पर संज्ञान न लिए जाने के बाद एसोसिएशन ने यह धरना प्रदर्शन अनिश्चित रूप से जारी करने के आदेश दे दिए हैं।धरना प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों

ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से पटवारी व कानूनगो कर्मचारियों को अन्य विभागों कर्मचारियों से करीब 10 हजार वेतन कम दिया जा रहा है, जबकि क्वालिफिकेशन

के आधार पर बात की जाए तो दूसरे अन्य विभागों के कर्मचारियों से ज्यादा शिक्षित कर्मचारी पटवारी और कानूनगो के रूप में सरकार को सेवाए प्रदान कर रहे हैं।

वेतन ग्रेड में बढ़ोतरी करने की मांग एसोसिएशन की ओर से बीते लंबे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से इस मांग पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों की तुलना में पटवारी व कानूनगो कर्मचारी बहुत ज्यादा कार्य कर रहे हैं। वेतन ग्रेड को लेकर सरकार की ओर से उनकी अनदेखी की जा रही है।

जब तक हरियाणा सरकार पटवारी व कानूनगो के वेतन में बढ़ोतरी का कोई फैसला नहीं लेते, तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चित रूप से प्रतिदिन जारी रहेगा। इस मौके पर राज्य

कार्यकारिणी दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा से कुलदीप वरिष्ठ उपप्रधान, मनजीत सिंह उपप्रधान, दिलबाग सिंह सचिव, सन्नी डागर कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार

जिला प्रधान हिसार, अमरजीत जिला सचिव जींद आदि पदाधिकारी अपनी टीम के साथ अंबाला जिला मुख्यालय पर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए

धरना प्रदर्शन में भाग लिया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा करते हुए सरकार का डटकर विरोध करने बारे में प्रेरित किया। इस मौके पर अंबाला एसोसिएशन

के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।कोट्स बीते लंबे समय से हरियाणा सरकार को पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन की ओर से वेतन ग्रेड को एक समान करवाने के

लिए संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से पटवारी कर्मचारियों के वेतन पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जिसको लेकर रोष प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं।

गुरसेव सिंह, प्रभारी, पटवारी एसोसिएशन अंबाला।
कोट्स
अपनी मांगों को लेकर बीते 26 दिसंबर को सरकार के प्रति रोष प्रदर्शन शुरू किया गया था। पहले यह धरना प्रदर्शन तीन दिनों के लिए सुनिश्चित किया गया था,

लेकिन सरकार की ओर से कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। बरहाल यह रोष प्रदर्शन अनिश्चित रूप से प्रतिदिन जारी रहेगा।
पवन कुमार, जिलाध्यक्ष, पटवारी एसोसिएशन अंबाला।
कोट्स
अंबाला जिले में अंबाला जिले में पटवारी की कुल 89 सीटें हैं और 42 सीटों पर पटवारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी प्रकार कानूनगो की कुल सीटें 14 हैं और नौ कानूनगो अपनी सेवाएं

प्रदान कर रहे हैं लेकिन कर्मचारियों की सीटें कम होने के कारण अतिरिक्त कार्यभार भी पटवारी बखूबी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार वेतन में उनके साथ मतभेद

कर रही है। जिसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है रामकुमार धीमान, जिला उपाध्यक्ष, पटवारी एसोसिएशन अंबाला।
कोट्स
पटवारी व कानूनगो की ड्यूटी का कोई समय निश्चित नहीं होता, कई बार यह कर्मचारी 15 से 18 घंटे तक काम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्य करते हैं,

लेकिन इसके अलावा सरकार के अन्य प्रकार के कार्य भी पटवारियों को दिए जाते हैं। सरकार की ओर से दिए जाने वाले सभी कार्य पटवारी कर्मचारी बेहतर ढग़ से करते हैं,

मगर इसके बावजूद भी सरकार वेतन देने में अनदेखी कर रही है। जिसको लेकर पटवारियों में गहरा रोष व्याप्त है।
देवेन्द्र सिंह, स्टेज सेकेटरी, पटवारी एसोसिएशन अंबाला।