हिसार : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के ²ष्टिगत निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ
सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में जिला स्तरीय सड़क
सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डा. सुनील कुमार भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को
सड़कों की मरम्मत संबंधी कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करवाने की हिदायत दी है।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि हांसी स्थित मॉडल टाऊन, भाटला रोड और चार कुतुब स्थल पर सड़क खराब है।

इसके अतिरिक्त गांव सोरखी, खेडा रांगडान, हिसार शहर, भकलाना बास-जींद सड़क, हांसी से ढाणा कलां (बाइपास), हांसी-भिवानी मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सड़क टुटी हुई है।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों से सड़कों की मरम्मत संबंधी कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी है।
इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अशोक कुमार, हांसी से उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार,
एनएचएआइ से मनवेंद्रा सिंह, दीपक मोर, सिचाई विभाग के एसडीओ अंकुर चोपड़ा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से
डा. विनोद कुमार फोगाट, रेडक्रास से रविद्र लोहान, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।