रेवाड़ी में बायोगैस प्लांट लगवाने के लिए सरकार दे रही अनुदान, इस योजना का इस तरह से उठा सकते हैं लाभ

सरकार द्वारा किसानों को कई सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा कई कृषि यंत्रों और अन्य कई संसाधनों पर भी अनुदान दिया जा रहा है।

वहीं अब खबर आई है कि रेवाड़ी में भी बायो गैस के प्लांट लगवाने पर सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के बायो एनर्जी प्रोग्राम

के तहत ही रेवाड़ी जिले में 15 बायोगैस प्लांट को लगवाने पर बायोगैस अनुदान सरकार की ओर से दिया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसके बाद योजना का लाभ मिल जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से

रेवाड़ी में बायोगैस प्लांट लगवाने पर मिल रहा अनुदान

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से रेवाड़ी जिले में बायोगैस के 15 प्लांटों पर अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है। जो भी किसान प्लांट लगवाने के इच्छुक हैं

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही सरकार द्वारा प्लांट लगाने के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। प्राकृतिक खेती में बायोगैस का

प्रयोग बढ़ रहा है इसलिए ही अब बायोगैस प्लांट लगवाने का काम भी सरकार द्वारा किया जा रहा है। वहीं बायोगैस संयंत्र स्वच्छता के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी मदद करता है।

जानिए कितना मिल रहा है अनुदान

योजना के अनुसार एक घन मीटर क्षमता का प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 17000रु तो वहीं सामान्य वर्ग को 9800रु का अनुदान दिया जा रहा है।

इसके अलावा 2 से 4 घन मीटर क्षमता का प्लांट लगवाने पर अनुसूचित जाति और जनजाति को 22000रु वहीं सामान्य वर्ग को 14350रु दिए जा रहे हैं। साथ ही 6 घन मीटर का

प्लांट लगवाने पर अनुसूचित जाति और जनजाति को 29250रु तो वही सामान्य वर्ग को 22750रु का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं यदि कोई किसान बायोगैस के साथ शौचालय को भी जोड़ता है तो किसान को 1600रु की अतिरिक्त राशि भी अनुदान के तौर पर दी जाएगी