रविंदर जडेजा एक भारतीय क्रिकेटर है, इनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 8 feb 2009 को हुआ था श्रीलंका के खिलाफ, आईपीएल में ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हे और इंडियन टीम मेये एक आलराउंडर की भूमिका निभाते है, इनके परिवार की बात करे तो इनके पिता का नाम अनिरुद्धसिंह है और ये एक वॉचमैन की ड्यूटी करते है इनकी बीवी का नाम रीवा है और वो हाउस वाइफ है

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की शादी को 1 साल हो गया है। 2016 में आईपीएल के दौरान ही 17 अप्रैल को उनकी ग्रैंड वेडिंग राजकोट में हुई थी। इनकी शादी में इन्हे 1 करोड़ की ऑडी गिफ्ट मिली थी


इस फोटो में जडेजा और उनकी वाइफ दिखाई दे रही है

रविंदर जडेजा के कार संग्रह में पहली कार Audi Q7 है। भारत में इस कार की कीमत करीब 57,200 डॉलर 64.43 लाख रुपये है।

रविंदर जडेजा के कार संग्रह में ऑडी A4है। भारत में इस कार की कीमत करीब 37,400 डॉलर है और 46.96 लाख रुपये है।

रविंदर जडेजा इस BMW X1 के भी मालिक हैं। भारत में इस कार की कीमत करीब 35,400 डॉलर और 39.90 लाख रुपये है।

रवींद्र जडेजा का जामनगर में एक पॉश चार मंजिला बंगला है जहां वह रहते हैं। उसके घर की भीतरी सज्जा पुराने राजाओं की भाँति की गई है। जडेजा का जामनगर में एक फार्महाउस है, इसके अलावा, उनके पास बहुत सारे घोड़े भी हैं और उन्हें घोड़ों की सवारी करना और तलवारबाजी करना पसंद है। इसके अलावा उनकी मुंबई और अहमदाबाद में भी संपत्ति है।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। जडेजा के पास सुजुकी हायाबुसा मोटरसाइकिल है, इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत करीब 16 लाख रुपये है। स्पीड की बात करें, तो ये 300 किमी/घंटा तक जाती है।